कानपुर में शुरू हुआ सब्जी कांड: कांग्रेसियों ने भाजपाइयों को भेंट किया टोकरा, पहुंची पुलिस
*टाइम्स एंड स्पेस*
*डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी*
राजनीति कानपुर में शुरू हुआ सब्जी कांड: कांग्रेसियों ने भाजपाइयों को भेंट किया टोकरा, पहुँ
सितम्बर 5, 2025
कानपुर। शहर की सियासत में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ती तनातनी एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। हाल ही में तिलक हाल में हुई झड़प के बाद अब “सब्जी कांड” ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
*पढ़िए कैसे शुरू हुई जंग*
दरअसल, रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिलक हाल घेरने की रणनीति बनाई थी। बड़ी संख्या में विधायक, मेयर और अन्य कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने एहतियातन बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया। आरोप है कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ठेले वाले की सब्जियां उठाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फेंकीं, जिससे ठेले वाले को काफी नुकसान हुआ। इसी घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने अनोखा तरीका अपनाया।
*अब कांग्रेसियों ने खोल दिया मोर्चा*
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक टोकरी में सब्जियां भरकर बीजेपी नगर कार्यालय पहुंचाने की योजना बनाई। उनका कहना था कि जब भाजपाईयों ने तिलक हाल में सब्जियां फेंकी थी, तो अब वे उन्हें “तोहफे” के रूप में सब्जी भेंट करेंगे। हालांकि, पुलिस ने बीच रास्ते में ही उन्हें रोक लिया और आश्वासन दिया कि वे सब्जी बीजेपी कार्यालय तक पहुंचा देंगे।
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपाईयों ने ठेले वाले की मेहनत से कमाई गई सब्जियां बर्बाद की थीं। इसी कारण वे सांकेतिक विरोध जताने के लिए सब्जी का टोकरी सौंपने आए थे।
*भाजपा ने दिया जवाब*
वहीं, बीजेपी नेताओं ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए तंज कसा कि मोदी सरकार ने सब्जियों पर जीएसटी कम किया है, शायद उसी खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपाइयों को सब्जी भेंट करने पहुंचे होंगे।
कानपुर का यह “सब्जी कांड” अब राजनीतिक चर्चाओं में गर्म विषय बन गया है। एक ओर कांग्रेस इसे जनता के नुकसान से जोड़कर पेश कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसे कांग्रेस की सस्ती राजनीति करार दे रही है। बहरहाल, इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि शहर की सियासत में आने वाले दिनों में और भी तीखे वार-पलटवार देखने को मिल सकते हैं।




