*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट में साइबर ठग ने एपीके फाइल भेजने के साथ आरटीओ अधिकारी बनकर युवक को धमकाते हुए उनके व उनकी पत्नी के खाते से 13.28 लाख रुपए पार कर दिये। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है*
*कानपुर कमिश्नरेट के रहने वाले साइबर ठगी में फंसे एक्सप्रेस रोड निवासी वीरेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि 29 अगस्त को उनके वाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से दो मैसेज आए, जिसमें एक एपीके फाइल थी, इसके साथ ही उसी नंबर से उन्हें वाट्सएप कॉल आई और खुद को आरटीओ आफिस का अधिकारी बताते हुए एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहा।*
*एपीके डाउनलोड करते ही उनका फोन हैक हो गया। जिसके कुछ ही देर में उनके खाते से दो बार में 4.99 लाख व उनकी पत्नी के खाते से 8.29 लाख समेत कुल 13.28 लाख रुपए निकल गए।*
साइबर ठगी के शिकार हुए युवक को आरोपी ठग लगातार कॉल कर रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल थाने में की।*
उक्त साइबर फ्राड के ठगी के मामले में थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्यवाही की जा रही है।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




