*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
सेंट्रल जोन के फजलगंज थाना पुलिस का सराहनीय कार्य..!!*
*कानपुर कमिश्नरेट में कमिश्नर अखिल कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन महाकाल 2 के निर्देशन में सेंट्रल जोन डीसीपी,एसीपी के आदेशों का पालन करते हुए फजलगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व मे मील एरिया चौकी प्रभारी कवींद्र खटाना ने एक युवती रीना के साथ शोहदे ने शादी का झाँसा देकर शारीरक शोषण करने के बाद जब युवती द्वारा शादी के लिए कहा गया तो मना करने के बाद युवती ने अपने परिजनों को वाक्या बताया तो पीड़ित परिजनों ने फजलगंज थाना में जाकर लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया!*
शातिर युवक सचेंडी थाना क्षेत्र के धर्मांगदपुर का रहने वाला बताया गया पुलिस द्वारा काफ़ी बार गिरफ्तारी का प्रयास करने पर चकमा देकर सर्विलांस एवं गुप्त सूत्रो की जानकारी मिली की ग़ैर जनपद कोच्चि (केरल )जाकर छुपा है फिर कोर्ट से (nbw) में गिरफ्तारी आदेश होने पर उच्चाधिकारियों से ग़ैर जनपद केरल की में धरपकड़ के आदेश होने पर शातिर युवक को विजय सिंह को धरपकड़ कर पुलिस ने दबोचा!*
उच्चाधिकारियों की गाइड लाइन के तहत शातिर शोहदा विजय सिंह आया पुलिस गिरफ्त में..!!*
शातिर युवक की उम्र 23 वर्ष बताई गई जो शातिर शोहदा निकला!*
शातिर शोहदे विजय को केरल से गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सुनील सिंह ,चौकी प्रभारी मील एरिया कवीन्द्र खटाना,चौकी प्रभारी सर्वोदय नगर लोकेंद्र कुमार सहयोगी सेंट्रल जोन सर्विलांस टीम में लव कुश मिश्रा की रही भूमिका..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




