आलमपुर काशीराम कॉलोनी रोड पर हमला – घायल वीर सिंह मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती, मदद से अब भी वंचित
✍️ ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन। मंगलवार शाम करीब 8 बजे आलमपुर काशीराम कॉलोनी रोड क्रॉसिंग से पहले अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया और सड़क पर फेंक दिया। युवक की पहचान वीर सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी को रहना के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की मदद से पहले उसे कालपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल युवक मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती है और इलाज कराने में भारी परेशानियों का सामना कर रहा है।
परिवार का आरोप है कि घटना को 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण घायल और उसका परिवार इलाज के खर्च में भी बुरी तरह फंसा हुआ है।
लोगों का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए ताकि पीड़ित को इंसाफ और राहत मिल सके।




