*पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से युवक पर किया हमला, गंभीर घायल युवक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार*
ख़बर उन्नाव से है जहां थाना माखी के पवई गांव के रहने वाले गोविंद कुमार को गांव के ही रहने वाले निवास अरुण कुमार उर्फ भैय्यालाल पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित युवक गोविंद को गंदी गंदी गालियां देने लगा तभी पीड़ित युवक ने जिसका विरोध किया तो पीड़ित युवक गोविंद को धारदार कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित युवक को गंभीर चोटे आई है बता दे कि पीड़ित ने बताया कि उनकी थाने स्तर पर उचित कार्यवाही न होने पर पीड़िता युवक गोविंद ने एसपी ऑफिस में पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर आरोपी पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
बाइट – गोविंद पीड़िता युवक
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता




