*!!..कानपुर विश्वविद्यालय के छात्रो ने छात्र संघ चुनाव के लिये उठाई आवाज..!!*
*✍️डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*कानपुर नगर के छात्रसंघ बहाली मोर्चा ने प्रदेश सरकार से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को एक ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा। छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो न केवल युवाओं को नेतृत्व और सामाजिक न्याय का मार्ग दिखाता है, बल्कि उन्हें संविधान प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक भी करता है।*
*कानपुर में छात्रसंघ बहाली मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि छात्रों के पास लोकतांत्रिक ढांचे में अपने विचार और समस्याएं रखने का कोई वैधानिक मंच नहीं है। छात्रसंघ चुनाव युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, राजनीतिक समझ, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुभव प्रदान करता है।*
*छात्र नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 का भी यही उद्देश्य है कि छात्रों को अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ लोकतांत्रिक वातावरण में भागीदारी का अवसर मिले। इसलिए छात्रसंघ चुनाव की बहाली समय की मांग है।*
*इस मौके पर अभिजीत राय, अनस, दिव्यांशु सिंह, सचिन सिंह, अंशिका दीक्षित, अभिनव श्रीवास्तव, विक्की ठाकुर, अंशुमान, अभिषेक ठाकुर, आर्यन त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।*




