हवलदार इकबाल अली जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद*
राजस्थान के झुंझुनूं जिले का एक लाल हवलदार इकबाल अली जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गया है. वह घाटी के कुपवाड़ा में चल रहे ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे. जिनकी पार्थिव देह देर रात को उनके घर पहुंची, जहां से आज ( गुरुवार) को उनकी शहादत को सलाम करते हुए अग्रसेन सर्किल से तिरंगा रैली निकाली जाएगी.तिरंगा रैली के साथ अंतिम यात्रा लालपुर गांव जाएगी, जहां शहीद को राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा.जवान इकबाल अली जुलाई में 20 दिन की छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे. मंगलवार को कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान उन्होंने शहादत प्राप्त की.हवलदार इकबाल अली पीछे परिवार में पत्नी नसीम बानो, बेटी मायरा, मां जन्नत बानो को छोड़ गए.हवलदार इकबाल अली 15 जनवरी 2003 को भारतीय सेना की 21 ग्रेनेडियर्स में शामिल हुए थे. शहीद की शहादत से पूरे इलाके में शोक की लहर है, लेकिन साथ ही वीर सपूत पर गर्व भी है.
हवलदार इकबाल अली जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद
Leave a comment
Leave a comment




