*उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज का राहुल गांधी पर तीखा हमला, चीन वाले बयान पर किया पलटवार*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए तीखे शब्दों में पलटवार किया। साक्षी महाराज ने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि “राहुल गांधी किंग कर्तव्य विमूढ़ हैं और उन्हें ट्रीटमेंट की आवश्यकता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की निंदा करते हैं। सांसद ने कहा कि “सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा करते-करते राहुल गांधी भारत की ही निंदा करने लगते हैं।” सांसद साक्षी महाराज ने भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि “एक समय था जब भारत में सुई तक विदेश से आती थी और आज भारत ब्रह्मोस मिसाइल बना रहा है, चंद्रलोक तक पहुंच चुका है। यह सब प्रगति राहुल गांधी को दिखाई नहीं देती।” अपने बयान में साक्षी महाराज ने राहुल गांधी की तुलना उल्लू से करते हुए कहा कि “स्थिति यह है कि अगर सूर्य निकले और उल्लू को दिखाई न दे, तो इसका इलाज जरूरी है।” सांसद के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और बयानबाजी का दौर और तीखा होने की संभावना जताई जा रही है।
बाइट – साक्षी महाराज, बीजेपी सांसद उन्नाव।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




