*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*गुरुवार – 14- अगस्त – 2025*
👇
*===============================*
*1* स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु, कई भाषाओं में प्रसारित होगा भाषण
*2* 79वां स्वतंत्रता दिवस- मोदी कल 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे,राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में पहली बार अग्निवीर; इन्विटेशन कार्ड में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो
*3* लाल किले से सुनाई देगी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता गूंज, 15 अगस्त को मोदी सुनाएंगे शौर्य गाथा
*4* माधुरी हथिनी विवाद- सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, गुजरात के वनतारा शिफ्ट करने पर आपत्ति, याचिकाकर्ताओं की मांग- वापस महाराष्ट्र लाया जाए
*5* सुप्रीम कोर्ट में आज आवारा कुत्तों के मामले पर सुनवाई, 3 जजों की बेंच सुनेगी, SC ने कहा था- दिल्ली-NCR के कुत्तों को शेल्टर होम भेजें
*6* राहुल गांधी की ‘जान को खतरा’ वाले दावे पर कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- ‘वकील ने बिना सहमति कही बात, वापस लेंगे बयान’
*7* अब नहीं चलेगी ट्रंप की ‘दादागिरी’, US टैरिफ के खिलाफ जंग में किसान भी दे रहे मोदी का साथ
*8* भारत की यात्रा पर आएंगे चीनी विदेश मंत्री, NSA अजीत डोभाल से करेंगे मुलाकात
*9* ‘हमने विपरीत परिस्थितियों में भी जीत हासिल की है’, ट्रंप टैरिफ के बीच जयशंकर का साफ संदेश
*10* IRCTC का मुनाफा पहली तिमाही में 7% बढ़ा, यह ₹331 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹1160 करोड़ रहा; रोज 12-लाख टिकट बुक करती है कंपनी
*11* विरोध के बाद बैकफुट पर ICICI बैंक, मिनिमम बैलेंस चार्ज की लिमिट में किया बड़ा बदलाव,बैंक ने मिनिमम बैलेंस लिमिट घटाकर ₹15 हजार की, 4 दिन पहले ₹50 हजार तय की थी, ग्रामीण खातों में ₹2500 ही रखने होंगे
*12* क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है। अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक से सगाई की है। सानिया चंडोका रवि घई की पौत्री है जो मुंबई के एक बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं।
*13* यूपी-दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश, पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात; बिहार में मची हाहाकार
*14* ट्रम्प बोले- रूस-यूक्रेन को जमीन अदला-बदली करनी होगी, तभी जंग खत्म होगी; जेलेंस्की बोले- पुतिन धोखा दे रहे, हम अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे
*15* ‘यूक्रेन के साथ जंग जारी रखी तो…’, पुतिन संग अलास्का में मुलाकात से पहले ट्रंप ने रूस को दे डाली बड़ी चेतावनी
*==============================*




