बरेली समेत यूपी के 37 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने जारी की सतर्कता की अपील
फिरोज खान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने बरेली सहित राज्य के 37 जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए संबंधित जिलों के प्रशासन को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव, यातायात अवरोध और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बरेली, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और लखनऊ सहित अन्य जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है।
विशेष रूप से बरेली में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई निचले मोहल्लों और बाजारों में जलभराव पहले से ही देखने को मिला है। प्रशासन ने नगर निगम और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है, जिससे किसी भी अनहोनी की संभावना को देखते हुए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।
प्रशासन ने सभी जिला आपदा प्रबंधन इकाइयों को सक्रिय कर दिया है। स्कूलों और अन्य संस्थानों को मौसम के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
लोगों से अनुरोध है कि वे मौसम विभाग और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सूचनाओं का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें




