*उन्नाव के शुक्लागंज में बड़ा सड़क हादसा*
उन्नाव के शुक्लागंज में बड़ा सड़क हादसा — खड़े ट्रक में कार जा घुसी, हादसे में साइकिल सवार भी चपेट में आ गया। घटना थाना गंगाघाट के धोबिन पुलिया क्षेत्र की है।
हादसे में रामचंद्र राजपूत (कंचन नगर बी) गंभीर रूप से घायल हुए, वहीं साइकिल सवार भी घायल बताया जा रहा है। कार सवारों में रूपेश खन्ना (कार चालक, कानपुर) और सुनील श्रीवास्तव (निवासी श्यामनगर) घायल हुए हैं।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




