*बिजली उपभोक्ताओं अगस्त से जेब ढीली करने के लिए हो जाओ तैयार,बिजली विभाग जेब करेगा ढीली,बिल में जुड़कर आएगा अतिरिक्त चार्ज*
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की जेब ढीली होगी।बिजली विभाग उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने की तैयारी कर ली है।अगस्त के बिजली बिल में 0.24 फीसदी अतिरिक्त जुड़कर आएगा।बिलों में यह अतिरिक्त चार्ज,ऊर्जा और ईंधन खरीद समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) के लिए लिया जाएगा।पावर कॉरपोरेशन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
बीते माह अप्रैल से हर महीने यह अधिभार बिजली बिलों में अतिरिक्त तौर पर जोड़ा जा रहा है,जिसकी दरें हर महीने बदलती रहती हैं।बीते माह बिल में 1.97 फीसदी अधिभार लगाया गया था।अप्रैल के बाद से अब तक केवल मई में ही उपभोक्ताओं को अधिभार में छूट दी गई थी। हालांकि राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने अगले महीने के अधिभार में उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अगले महीने मई के लिए अधिभार शुल्क लिया जाएगा। इसमें उपभोक्ताओं का बकाया बिजली कंपनियों पर आएगा, लिहाजा अधिभार की दर ऋणात्मक रहने की उम्मीद है। अगस्त में बिजली बिलों में अधिभार लगाकर बिजली कंपनियों को 22.63 करोड़ रुपये वसूलने हैं।
उपभोक्ता परिषद ने कहा कि बिजली बिलों में अधिभार लगाया जाना उचित नहीं है क्योंकि बिजली कंपनियों पर उपभोक्ताओं का पहले ही बकाया है। बिलों में अतिरिक्त रकम जोड़ने के बजाए बकाया रकम से ही कटौती किया जाना उचित होगा।




