*उन्नाव आर आर डी एस इंटर कॉलेज के 18 विद्यार्थियों का भारत सरकार की प्रतिष्ठित इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना में चयन*
बांगरमऊ, उन्नाव।। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 20 25 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आर आर डी एस इंटर कॉलेज के 18 विद्यार्थियों को भारत सरकार की प्रतिष्ठित इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना में 5 वर्ष के लिए 4 लाख रुपए छात्रवृत्ति में चयनित किया गया है। इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना में चयनित होने पर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के प्रबंधक पी के सैनी ने बताया कि किस योजना का उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की योजना में चयनित बच्चों को बीएससी और एमएससी के लिए 80 हजार रुपए प्रतिवर्ष 5 वर्षों तक कुल 4 लाख की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । उन्होंने बताया
इस योजना के अंतर्गत आर आर डी सैनी इंटर कॉलेज के पुनीत, अर्पित मिश्रा, सृष्टि गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता,अनुष्का शर्मा, आयुषी अग्निहोत्री, देवांग सिंह, कोमल देवी, शिवानी पाल, यश गुप्ता, आस्था सिंह, तरूशी कश्यप,राहिला, अर्पिता कटियार, वंशिका यादव, नित्या, जेबा कोमल देवी आदि विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर स्कॉलरशिप में हुआ है। मेधावी छात्र छात्राओं के चयन होने पर जहां उनके परिजनों में जश्न का माहौल है, वहीं विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक पीके सैनी, प्रबंधक रजनी सैनी, ग्रुप कोऑर्डिनेटर सुमन राय,प्रधानाचार्य निधि शर्मा व बृजेश शुक्ला रामचन्द्र त्रिवेदी, अनूप कश्यप, तुषार सिंह पुनीत पाल, अभिषेक मिश्रा, अनुपम शुक्ला, निधि गुप्ता, प्रियंका आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने योजना में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




