कानपुर
*!!…..हरियाली तीज कार्यक्रम में ढोलक-मंजीरा बजाती दिखीं महापौर प्रमिला पांडे, बोलीं- “सावन महिलाओं के लिए है विशेष….!!*
*कानपुर नगर में हरियाली तीज के मौके पर बुधवार को बीजेपी महिला मोर्चा कल्याणपुर मंडल द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वंदना परिहार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रमिला पांडे मौजूद रहीं।*
*कार्यक्रम में पारंपरिक अंदाज में नजर आईं महापौर प्रमिला पांडे ने ढोलक और मंजीरे की थाप पर भजन गाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने महिलाओं के साथ तीज के पर्व का आनंद लेते हुए कहा कि, “सावन का महीना महिलाओं के लिए विशेष होता है। ऐसे आयोजनों में शामिल होकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है।*
*बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता वंदना परिहार ने बताया कि हरियाली तीज का यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने कहा कि, “हमारा प्रयास है कि समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें अपनी संस्कृति से जोड़कर रखा जाए।*
कार्यक्रम में पारंपरिक गीत-संगीत, पूजा-पाठ और झूले के माध्यम से तीज पर्व को जीवंत रूप में मनाया गया। महिलाओं ने रंग-बिरंगी साड़ियों और पारंपरिक आभूषणों में सजधज कर उत्सव की शोभा बढ़ाई।
बाइट_(महापौर )प्रमिला पांडे…!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




