*गरीब और मजबूर की रोजी रोटी छीनने और उन्हें बर्बाद करने की नीति चल रहा प्रशासन*
दिनांक 29 जुलाई 2025 सायं 7.30 बजे उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में टाटमिल पुल के नीचे झकरकटी क्रासिंग जाने वाले रोड पर ढाई से तीन फिट गहरे गड्ढों में पानी भरा होने से रोड पर चल रहे लोडर को गड्ढे नजर नहीं आए जिससे कि गड्ढों में दो लोडर पलट गए…
इनमें एक चार पहिया और एक ई लोडर था।
इस रोड पर रोडवेज ड्राइवर अवैध रूप से बसें खड़ी कर सवारी और भाड़ा चढ़ाते है जिससे कि अन्य वाहन सवारों को निकलने में होती है परेशानी।
पूरी रोड पर क्रासिंग तक भयंकर जानलेवा गढ्ढे ही गढ्ढे नजर आएंगे
इस घटना के जिम्मेदार कौन..?
1. रोडवेज प्रशासन कानपुर
2. रेलवे प्रशासन कानपुर
3. जिला प्रशासन कानपुर
4. नगर निगम कानपुर
5. पुलिस कमिश्नरेट कानपुर
साथ ही शहर के सांसद, स्थानीय विधायक और पार्षद
कौन करेगा प्रयास.. कि किसी गरीब की रोजी रोटी यूं इस तरह बर्बाद न हो..?
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




