कानपुर के Allenhouse इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के साथ आए दिन किसी न किसी बात पर पैसे चार्ज किए जाते है कल से स्टूडेंट के प्रैक्टिकल होने है ।
बच्चों के द्वारा गार्जियन को अटेंडेंस शॉर्टिंग के नाम पर पैसे मागे जारहे है। इस विषय में संपर्क करे जाने पर HOD कहते है Deen से संपर्क करिए और Deen देव सिंह इस तरह बात करते है कि गार्जियंस में ओर स्टूडेंस में कोई अंतर नहीं हो। और अगर किसी गार्जियन ने थोड़ा टाइम मांग लिया तो Deen बहुत सारी बातें सुना देते है।
इंजीनियरिंग कॉलेज की इस उगाही पर कौन अंकुश लगाएगा कब तक गरीब गार्जियन इनके अत्याचार को सहना पड़ेगा
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




