*कानपुर
*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के निर्देशन मे एसीपी के आदेशों के चलते रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने सहयोगी पुलिस टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों,जराइम की गतिविधियों की रोकथाम के चलते क्षेत्र में गस्त दौरान पुलिस गुप्त सूत्रो से मिली जानकारी पर धरपकड़ करते हुए शातिर पाँच जुआड़ियो को ताश ♠️ पत्ता मौके फड़ से रुपया हुआ बरामद कर किया गिरफ्तार..!*
*गिरफ्तार जुआड़ियो का विवरण..*
*जुआ खेलते समय पकड़े गए आरोपी विवेक,ऋषभ,विनोद,सौरभ, शातिरो को ताश ♣️ पत्ता सहित मौके फड़ से धर दबोचा..!*
*गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी कृष्ण कांत मिश्रा, उप निरीक्षक करुणा शंकर मिश्रा, उप निरीक्षक रोहित कुमार,कांस्टेबल अरुण कुमार की रही अहम भूमिका..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




