*उन्नाव*
*थाना गंगाघाट*
*चोरी का वांछित अभियुक्त गंगाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार*
थाना गंगाघाट पर चोरी के संदर्भ में मु0अ0सं 429/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त साहिल पुत्र मो0 अनीश निवासी अहमद नगर टाट वाली मस्जिद के पास कब्जे से टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद कर आनन्द घाट पार्क से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल*
**1. उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह*
2. का0 रजनीश यादव
3. का0 मोहित कुमार
4. का0 विश्वजीत भारती*




