कुत्ते को मिला आवास प्रमाण पत्र, इंसानों के आधार-राशन कार्ड फर्ज़ी!
ब्यूरो चीफ़, जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
बिहार के मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी तंत्र की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक कुत्ते के नाम पर वैध आवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। 24 जुलाई को बनाए गए इस दस्तावेज़ में नाम दर्ज है – डॉग बाबू, पिता का नाम कुत्ता बाबू, माता का नाम कुतिया बाबू, और पता – मोहल्ला काउलीचक, वार्ड संख्या 15, नगर परिषद मसौढ़ी।
इस प्रमाणपत्र की संख्या BRCCO/2025/15933581 बताई जा रही है, जिसे SIR प्रणाली में मान्यता भी मिल गई है। वहीं दूसरी ओर, आम नागरिकों के आधार कार्ड और राशन कार्ड को फर्ज़ी बता कर खारिज किया जा रहा है।
जैसे ही यह मामला सार्वजनिक हुआ, प्रशासन में हड़कंप मच गया। सरकार ने “जाँच व कार्यवाही” का आश्वासन दिया है। अब सबकी निगाहें चुनाव आयोग @ECISVEEP की ओर हैं – क्या यह मामला केवल एक मज़ाक है या फिर सिस्टम में गहराई तक फैली अव्यवस्था की बानगी?
(जैसा कि कहा जाता है – सिस्टम में अगर इंसान न समझे, तो कुत्ता ही सही!)




