कानपुर
*कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के हनुमंत विहार थाना के अर्रा चौकी क्षेत्र के योगेंद्र बिहार खांडेपुर से एक नाबालिक बच्चा गर्ग उर्फ कर्तव्य अवस्थी के घर से गुमशुदा होने पर परिजनों द्वारा काफ़ी खोजबीन करने पर जब पता नहीं चल सका तब परिजनों ने उक्त बच्चे के गुमशुदा की लिखित सूचना हनुमंत विहार थाना के अर्रा चौकी प्रभार सिंह को दी तो उनके द्वारा तत्काल प्रभाव से बच्चे को बरामद करने के लिए अपने सहयोगियों का जाल बिछाकर कर गुमशुदा बच्चे को खोजने 10 घण्टे के अंदर गुजैनी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर बच्चे के परिजनों को चौकी में बुलाकर सुपुर्द किया..!*
*गुमशुदा बच्चे गर्ग के मिलते ही परिजनों ने एवं बच्चे के पिता मनोज अवस्थी ने चौकी प्रभारी अर्रा छत्रपाल सिंह एवं उनके सहयोगीयो का आभार व्यक्त कर प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया..!*
*!!….कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन पुलिस का सराहनीय कार्य..!!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




