कानपुर डीसीपी पश्चिम का सचेंडी थाने का दौरा।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*कानपुर डीसीपी पश्चिम ने 26/07/2025 को थाना दिवस पर की फरियादियों की करी सुनवाई, दिया न्याय*
*डीसीपी पश्चिम ने थाना सचेंडी का दौरा किया, व फरियादियों की कहीं हद तक समस्याओं का निवारण भी किया*
*डीसीपी पश्चिम ने निर्देशित किया कि सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया भी जाए, और प्रार्थनापत्रों का रिकॉर्ड तैयार किया जाए*
*लेकिन डीसीपी साहब ने एक निर्देश नहीं दिए कि हर मामलों की सही तरीके से जांच भी की जाए, क्यों कि महोदय कुछ अराजक व्यक्ति जो कि स्वयं अपराधी हैं और पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी साबित भी हैं, जो कि क्षेत्र में काला गोरा धंधा भी करते आए हैं,वो भी झूठा प्रार्थना पत्र देते हैं और बिना जांच के आपके सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश बिष्ट निर्दोषों पर मुक़दमा दर्ज कर देते हैं*
*डीसीपी साहब थाना सचेंडी में कहीं हद तक झोल भी है अगर ध्यान देते तो कई निर्दोष बच जाते और दोषियों पर कार्यवाही हो जाती*




