अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक गाय की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर ब्रेकर बनवाने की उठाई मांग, एसडीएम ने समझा बूझाकर खुलवाया जाम
कालपी(जालौन)। शनिवार की दोपहर को मदारीपुर-जोल्हूपुर मार्ग में सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर ट्रक पलट जाने से घेरे में बंधी गाय की दबकर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम, कोतवाल तथा नायब तहसीलदार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तथा मार्ग में आवागमन शुरू हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे से कानपुर के लिए पेपर रोल लादकर का जा रहे ट्रक चालक दीपू पुत्र संतोष महाराज निवासी ग्राम सिकरी रहमानपुर थाना सिरसा कलार चल रहा था। जैसे ही ट्रक महेवा से होकर निकल तभी कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैरई में घुमावदार मोड़ में ट्रक अनियंत्रित होकर अश्वनी सिंह के घेरे में पलट गया जहां बंधी गाय की दबकर मौत हो गई तथा दुर्घटना में चालक दीपू बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने दीपू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी भर्ती कराया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग को अवरुद्ध करके जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा सूचना पाकर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, कोतवाल परमहंस तिवारी तथा नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों की मांग पर गांव के सामने रोड में ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार वाहनों के निकलने से लगातार सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है। विगत दिनों तेज रफ्तार कार की




