पेपर लीक पर राहुल गांधी का तीखा हमला: “यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि सड़ा हुआ सिस्टम है”
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह तोमर
SSC फेज़ 13 परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि मोदी सरकार के “विफल और सड़े हुए सिस्टम का आईना” है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हजारों युवा 400-500 किलोमीटर दूर परीक्षा देने जाते हैं और परीक्षा केंद्र पर पहुँचकर पता चलता है कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। बार-बार होने वाले पेपर लीक और रद्द परीक्षाओं से न केवल युवाओं की मेहनत बेकार जा रही है, बल्कि परिवारों की उम्मीदें भी चकनाचूर हो रही हैं।
🔴 10 सालों में 80 से ज्यादा पेपर लीक:
राहुल गांधी के अनुसार, बीते दशक में NEET, UGC-NET, UPPSC, BPSC और बोर्ड परीक्षाओं समेत 80 से ज्यादा पेपर्स में खुली धांधली हुई है। सिर्फ इस साल करीब 85 लाख छात्रों का भविष्य इससे प्रभावित हुआ है।
🛑 “बड़े-बड़े वादे निकले खोखले”:
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ना केवल इन घटनाओं को रोकने में असफल रही है, बल्कि पारदर्शिता और सुधार के तमाम दावे भी खोखले साबित हुए हैं।
💬 “युवाओं के साथ विश्वासघात बंद हो”:
राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार निकम्मेपन, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं के गठजोड़ की उपज है। उन्होंने युवाओं के साथ हो रहे “विश्वासघात” को तत्काल बंद करने की मांग की।




