कानपुर में ड्यूटी के दौरान दर्दनाक मौत: “भैया, मुझे सांप ने काट लिया है…” कहकर निकला था सिपाही, सड़क किनारे बेहोश मिला।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
पनकी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। PRV 112 में तैनात सिपाही शुभम, जो मूलरूप से बागपत के भूड़पुर गांव के रहने वाले थे, शताब्दी नगर में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े मिले। राहगीरों की नजर बाइक पर पड़ी जिस पर ‘पुलिस’ लिखा था, इसके बाद तुरंत सूचना पनकी पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई।
शुभम ने मरने से कुछ देर पहले अपने बड़े भाई प्रवीण तोमर को कॉल कर कहा था — “भैया, मुझे सांप ने काट लिया है, इलाज कराने जा रहा हूं।” इसके बाद उनका फोन बंद हो गया।
2019 बैच के सिपाही शुभम इन दिनों पनकी थाना क्षेत्र में पीआरवी ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।




