*हर अपराधियों पर कड़ी नज़र कानपुर पुलिस की*
*कौनों न बचीहो, बहुत हुआ सम्मान, जोत लिया शहर में आतंक अब झीलियों खाकी की जबरदस्त कार्यवाही*
*क़रीब 50 से भी ज़्यादा अपराधी राहुल राजपूत समेत हुड़दंग करने वालों पर हुई है FIR दर्ज़*
*बीते सोमवार की रात अपराधी के जेल से रिहा होने पर जश्न मनाने का वायरल हुआ था वीडियो और फ़िर जश्न मनाने वालो पर हुई जबरदस्त FIR दर्ज़*
*बीते दो महीने पहले चकेरी थाना अन्तर्गत क्षेत्र में लोहा व्यापारी रोहित वर्मा पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी राहुल राजपूत वह उसके अन्य साथियों को पुलिस कार्यवाही के बाद भेजा गया था जेल*
*जेल से छूटते ही राहुल राजपूत की बीती रात उसके साथियों ने मनाया था उत्सव, सड़क पर निकाली थी दर्जनों कार व सैकड़ों बाइक के साथ रैली*
*शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को किया था बाधित, किया था आतिशबाजी*
*सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शहर की पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर धरपकड़ अभियान किया शुरू*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




