*चौमासे के सन्नाहटे पर बाजार में हो रहा था जुआ पुलिस ने छापा मारकर पकड़े19 जुआरी, एक फरार*
*दिनांक-23.07.2025 को थाना मूलगंज क्षेत्र में महावीर टावर चौक सर्राफा स्थित एक दुकान में जुए की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया और ₹1,06,600 नकद बरामद हुए। एक व्यक्ति फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रकरण में श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त श्री आशुतोष कुमार सिंह द्वारा दी गई बाइट*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




