कानपुर – सावन के सोमवार के अवसर पर संभावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने थाना बिठूर क्षेत्र के गंगा घाटों एवं मंदिरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बाद में थाना बिठूर का निरीक्षण कर कार्यालय ,अभिलेखों एवं रजिस्टरों की जाँच की गई। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की जानकारी ली तथा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। घटनाओं की रोकथाम एवं समयबद्ध विवेचना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।




