*कानपुर*
*कानपुर महानगर के पनकी थाना क्षेत्र से आ रही इस वक्त की बड़ी खबर…..*
पनकी एवं बिठूर थाना क्षेत्र के सरहदी सीमा पर अवैध रूप से खुलेआम बेची जा रही नशे की सामग्री,स्कूटी से की जा रही सप्लाई गाड़ी का नंबर वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
दबी जवान सूत्रों यह भी खबर आ रही कि पुलिस की मिली भगत से खुलेआम बिना डर बिना झिझक के बेची जा रही क्षेत्र में गांजा चरस स्मैक की बड़ी खपत
हद की सीमा जब पार हुई जब संवाददाता के द्वारा स्टिंग ऑपरेशन में पाया गया कि पनकी रतनपुर में खुलेआम तौर पर जनमानस जनता के बीचों-बीच चौक पर दुकान रखकर खुलेआम अवैध रूप से गांजा की बड़ी खपत की बिक्री की जा रही है
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा….????
इसका जिम्मेदार किसको ठहराया जाए…….????
कानपुर पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम तौर पर बिना डरे बिना झिझक गांजा चरस स्मैक की बिक्री करने पर किसको जिम्मेदार ठहराया जाए…….????
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




