कानपुर ब्रेकिंग
*भ्रष्टाचार के खिलाफ़ बोलना वर्जित है,कायदा नियम लागू*
*सुन लो,जान लो, पहचान लो, भागते घूमोगे, रास्ता नहीं मिलेगा*
*जलवा है बिष्ट साहब का*
*सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश बिष्ट फ़िर सुर्खियों में, धरवा दीन अबकी बार इकट्ठे 250 लोगों पर मुक़दमा*
*बीते चार दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहीं जनता ने बीते शनिवार रात बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर किया था धरना प्रदर्शन*
*बिजली विभाग की लचर व्यवस्था और भ्रष्टाचार से परेशान जनता पर केसा के अधिकारियों ने क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को दी सूचना और करवा दिया दर्ज़ मुकदमा*
*तो वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग की ख़िलाफत करने वालों के बीच आए समाजसेवी को थाना प्रभारी ने दे दी हुड़की, कहा कि भागते घूमोगे, जान लो पहचान लो*
*ये प्रभारी साहब दिनेश बिष्ट वही हैं जो पूर्व में चढ्ढी न धोने पर बुजुर्ग को प्रताड़ित किए थे, ये प्रभारी साहब वहीं हैं जिन्होंने मवेशियों से लदे वाहन को जिसके कागज़ भी पूरे थे और मानक के साथ कार्य कर रहे थे उसकी खड़ा करवा लिया था थाने में*
*ये प्रभारी साहब वहीं हैं जो आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही कम पीड़ितों के साथ ख़िलाफत करते सुर्खियों में रहते हैं*
*सचेंडी थाना क्षेत्र में कार्यवाही या फ़िर अपराधियों की धर पकड़ तभी होती है जब क्राइम ब्रांच की टीम आती है या फिर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाती है, अन्यथा बिष्ट साहब के कार्यकाल में आरोपियों पर कार्यवाही वर्जित है*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




