सहारनपुर में सपा सांसद इकरा हसन से अभद्रता के आरोपों पर एडीएम की सफाई, बोले “आरोप निराधार”
फिरोज खान की रिपोर्ट
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन द्वारा एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह पर लगाए गए अभद्रता के आरोपों को लेकर अब प्रशासनिक पक्ष सामने आया है। एडीएम संतोष बहादुर ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि सांसद द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन हैं।
एडीएम संतोष बहादुर ने बताया कि यह मामला 1 जुलाई का है, जब सांसद इकरा हसन उनके कार्यालय में मिलने आई थीं। उस समय वे किसी आवश्यक मीटिंग में व्यस्त थे, लेकिन सांसद के फोन कॉल की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल बैठक समाप्त कर मुलाकात की व्यवस्था कराई। एडीएम ने स्पष्ट किया कि सांसद को सम्मानपूर्वक कक्ष में बैठाया गया और पूरी मर्यादा व शिष्टाचार के साथ उनसे बातचीत की गई।
सांसद की शिकायत EO और छुटमलपुर नगर पंचायत के चेयरमैन से संबंधित थी। इस मुद्दे पर भी विस्तृत बातचीत हुई थी। एडीएम ने दावा किया कि पूरे घटनाक्रम में कहीं भी किसी प्रकार की अभद्रता या दुर्व्यवहार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सांसद का हमेशा सम्मान किया जाता है और ऐसी झूठी बातें केवल भ्रम फैलाने और राजनीतिक वातावरण को दूषित करने के उद्देश्य से की जा रही हैं।
इस पूरे विवाद को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है, लेकिन प्रशासन का पक्ष आने के बाद स्थिति कुछ स्पष्ट होती नजर आ रही है।




