*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र भारत रत्न वाजपेयी के योगदान को याद कर रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- ‘सदैव अटल’ जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।
*2* ‘श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है’; पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को ‘सदैव अटल’ पर दी श्रद्धांजली
*3* पाकिस्तान दौरे के दौरान अटल बिहारी वाजपेई को एक महिला पत्रकार ने जब उनसे कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, लेकिन आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दे, इसपर अटलजी ने मुस्कराते हुए त्वरित प्रतिक्रिया दी,उस महिला पत्रकार से कहा, मैं आपसे शादी करने को तैयार हूं,अगर आप दहेज में मुझे पूरा पाकिस्तान दें!
*4* आज क्रिसमस 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में दिल्ली और उत्तर भारत के असंख्य ईसाई समुदाय के साथ क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस प्रार्थना सभा में प्रार्थना, कैरल, भजन और दिल्ली के बिशप, रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप द्वारा प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना शामिल थी।
*5* केंद्रीय पर्यावरण मंत्री का दावा- 98 फीसदी अरावली सुरक्षित, लोगों ने झूठ फैलाया; भूपेंद्र यादव ने बताया पहाड़ी की ऊंचाई नापने का फॉर्मूला
*6* कर्नाटक में स्लीपर बस में आग, 10 जिंदा जले: 30 से ज्यादा यात्री थे, चित्रदुर्ग के हिरियूर में लॉरी से टक्कर के बाद हादसा*
*7* राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल ट्रस्ट से ₹3,811 करोड़ चंदा, भाजपा को 2024-25 में सबसे ज्यादा ₹3,112 करोड़; कांग्रेस को सिर्फ ₹299 करोड़ मिले
*8* अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं कर पाएंगे जवान, भारतीय सेना की सोशल मीडिया नीति में बड़ा बदलाव
*9* ओडिशा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 माओवादी ढेर, 1 करोड़ का इनामी गणेश उइके भी मारा गया
*10* नवी मुंबई एयरपोर्ट शुरू, पहली फ्लाइट को वाटर सैल्यूट, इंडिगो विमान बेंगलुरु से पहुंचा था; अडाणी ने यात्रियों का स्वागत किया, सेल्फी खिंचाईं
*11* कुछ भी नहीं किया; वायु प्रदूषण के मुद्दे पर भड़का हाई कोर्ट, बीएमसी को लगाई लताड़
*12* सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI: उन्नाव दुष्कर्म केस में अपील दायर, दो महिला वकीलों ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी
*13* खालिदा जिया के बेटे 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे, ढाका एयरपोर्ट पर 1 लाख कार्यकर्ता जुटे; लंदन में निर्वासित थे, PM बनने के दावेदार
*14* ट्रेड वार्ता में भारत का अमेरिका को फाइनल ऑफर, टैरिफ 50% से घटाकर 15% करो, रूसी तेल पर लगी पेनाल्टी भी खत्म हो
*15* RBI ने 3 घंटे में चेक क्लीयरेंस का नियम टाला, 3 जनवरी से लागू होना था; अब सुबह 9 से शाम 7 बजे तक होगी प्रोसेसिंग
*==============================*




