गांधी ग्राम के खुले नाले में गिरकर अधेड की मौत।
रात में खाना खाकर टहलने निकल थे, खुले नाले में गिरने से हुई मौत
परिजनों में आक्रोश, पहले भी हो चुकी है घटनाये
कानपुर नगर, रात को खाना खाने के बाद रोज की तरह घर से टहलने निकले एक 52 वर्षीय व्यक्ति, रोड पर खुले नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। देर रात तक जब व्यक्ति अपने घर नही लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और परिजन उनकी तलाश में निकल पडे, तब घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं खुले नाले को लेकर परिजनों में आक्रोश दिखाई दिया फिलहाल क्षेत्रीय पार्षद इस मामले में चुप्पी साधते दिखे।
घटना थाना चकेरी क्षेत्र के गांधीग्राम का है जहां एक खुले नाले में व्यक्ति की गिरने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि गांधीग्राम निवासी 52 वर्षीयपंकज श्रीवास्तव जोकि एक पान मसाला कम्पनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत थे और अपने परिवार के साथ गांधीग्राम में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी कामिनी पुत्र शिवांग तथा दो बेटियां है। परिजनों ने बताया कि रोज की ही भांति सोमवार को खाना खाने के बाद लगभग साढे दस बजे पंकज टहलने के लिए घर से निकले थे। जब देर रात 12 बजे तक वह घर वापस नही लौटे तो उन्हे खोजने के लिए परिजन निकले हो उनके साथ घटित हादसे की जानकारी हुई। पंकज सडक किनारे खुले नाले में गिरे पडे थे। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हे नाले से बाहर निकाला और पास ही काशीराम अस्पताल ले गये जहां से हालत गंभीर होने के कारण उन्हे उर्सला हैलट रिफर कर दिया गया। हैलट में डाक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना में क्षेत्रवासियो का कहना है कि गांधीग्राम में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। स्थानीय लोगा और परिजन घटना को लेकर आक्रोशित दिखाई दिये तो वहीं पार्षद ने भी घटना को लेकर चुप्पी साध ली।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट