*थाना सजेती अपडेट*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय के एक्शन मोड से टूट गई अपराध व अपराधियों की कमर*
दबोचे गए दो शातिर बैटरी चोर*
,सूचना के आधार पर सजेती थाना पुलिस ने दो बेहद शातिर बैटरी चोरों को किया गिरफ्तार।*
पकड़े गए अभियुक्त रामकेश व आशीष जनपद फतेहपुर के निवासी हैं।*
दोनों अभियुक्तों के पास से 9 अदद बैटरी, बिना नंबर प्लेट की एक अदद मोटर साइकिल,2 अदद मुड़ी हुई सरिया,3 अदद नट बोल्ट खोलने वाली चाबी , एक वायर कटर,एक वायर तीन बीता व 3540 रुपए नगद बरामद हुए हैं।*
दोनों अभियिक्तो को कानूनी कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है।*
सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में राधाकांत शुक्ला, अनुराग सिंह, ,रमाकांत गौतम, गजेंद्र कुमार,गौरव शौलिया, कांस्टेबल सोनू चाहर व कांस्टेबल विष्णु कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।*
जनता सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय व पुलिस दल की तारीफ करते नही थक रही है।