उन्नाव में गंगा किनारे बाढ़ की तैयारी, नाव दुर्घटना को लेकर मॉकड्रिल, लाइफ जैकेट और बोट की मदद से बचाया
उन्नाव। लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा किनारे बसे क्षेत्रों में बढ़ते कटान और बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। शुक्लागंज की मिश्रा कॉलोनी में गुरुवार को एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। बता दे कि इस मॉकड्रिल में नाव दुर्घटना की स्थिति का अभ्यास किया गया। डूबते लोगों को लाइफ जैकेट और लाइफ बोट की मदद से बचाने का प्रदर्शन किया गया। स्थानीय लोगों को आपदा के समय सतर्क रहने की सलाह दी गई। अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गौड़ ने बताया कि गंगा किनारे के संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विभागीय समन्वय जरूरी है। मॉकड्रिल में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, विद्युत विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें शामिल रहीं। सभी विभागों ने आपदा में त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन किया। सदर एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, तहसीलदार अर्सला नाज समेत अन्य अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। प्रशासन ने लोगों से गंगा किनारे न जाने और बच्चों को पानी से दूर रखने की अपील की। आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना देने को कहा गया। जिले के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी ऐसी मॉकड्रिल की जाएगी।




