*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर के पनकी सेक्टर, अरमापुर नहर और एमआईजी चौराहे से नहीं रुक रहा है नो एंट्री में सेटिंग गेटिंग का खेल
जहां शहर के तमाम आलाधिकारी नो एंट्री का दावा करते हैं वहीं चंद पैसों की लालच में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
पैसों की बरसात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है जहां सेक्टर प्रभारियों की ड्यूटी 9:00 बजे से शुरू होती है वहां 8:00 से तैनात मिलते है!
*सूत्रों की माने तो अवैध रूप से ट्रैक्टर पर जो मौरंग और ईटा लेकर फर्राटे भरते हैं उनका सीधा चढ़ावा जाता है सेक्टर प्रभारी अर्थात TSI लोगों के पास वही सीमेंट के मिक्सर जो अवैध रूप से दिनभर फर्राटे बढ़ते देख जा सकते हैं उनका सीधा चढ़ावा जोन प्रभारी अर्थात TI लोगों के पास जाता है, तो वहीं अवैध रूप से मौरंग मिट्टी के डंफर दिनभर यमराज के रूप में फर्राटे भरते मिल जाएंगे!*
सबसे बड़ी बात यह आम चौराहा पर जहां सिपाही और होमगार्ड की तैनाती है वही फरमान जारी करके कर्मचारियों से फोटो तक ना खींचने का अधिकार तक छीन लिया गया है!
*आखिर क्या जिम्मेदारों की इस तरफ नजर नहीं जाती या किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखें बंद कर बैठे हैं ?
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




