कानपुर
मलवे में दबने से हुई नीरज नाम के मजदूर की मौत
आर्य नगर में मजदूरों के द्वारा अनिल कुमार गुप्ता का पुराना मकान तोड़ा जा रहा था। अचानक पिलर गिरने से दबा मजदूर नीरज
हैलट में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
पोस्टमार्टम हाउस तक पुलिस करती रही मुआवजा दिलाने का झूठा वादा
आज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से कर दिया इंकार
भैरव घाट पर मुआवजा न मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजनों में भयंकर नोंक झोंक
परिजनों व हज़ारों की संख्या में इलाकाई लोगों ने लगाया भैरव घाट चौराहे पर जाम
पुलिस प्रशासन जाम हटवाने में रहा नाकाम.
कर्नल गंज एसीपी अमित कुमार चौरसिया पूरे सर्किल फोर्स के साथ मौके पर.
जनता में भीषण आक्रोश।महिलाओं के उग्र रूप के आगे पुलिस हुई बेबस.
एसीपी अमित कुमार चौरसिया ने घंटों की मशक्कत के बाद हटवाया जाम.
एसीपी अमित कुमार चौरसिया ने बताया, मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया। पीड़ितों को पूरी मदद की जाएगी.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




