जालौन में नगरपालिका की भारी लापरवाही! LED डिस्प्ले डिवाइडर बना हादसों का कारण, एक दर्जन से अधिक वाहन टकराए
ब्यूरो चीफ: शैलेंद्र सिंह तोमर
जालौन, उरई।
शहर की नगरपालिका एक बार फिर अपनी लापरवाही को लेकर सवालों के घेरे में है। नेशनल हाईवे पर बने एक विज्ञापनयुक्त LED डिस्प्ले डिवाइडर से एक दर्जन से अधिक गाड़ियां टकरा गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज बारिश के बीच दृश्यता कम थी और डिवाइडर पर न साइन बोर्ड था, न ट्रैफिक लाइट, न ही रेडियम की कोई चेतावनी—जिससे ये दुर्घटनाएं एक के बाद एक होती चली गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 8 बजे सबसे पहले एक कार डिवाइडर से टकराई, जिसके बाद पीछे से आने वाले वाहन लगातार उसी से टकराते चले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह डिवाइडर लंबे समय से दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है, मगर आज तक नगरपालिका ने इसे दुरुस्त नहीं किया।
कुछ समय पहले एक रोडवेज बस भी इसी डिवाइडर से टकरा चुकी है, परंतु उसके बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी। बारिश के समय वाहन चालकों को रास्ता स्पष्ट नहीं दिखा, जिससे हादसे और बढ़ गए।
इस गंभीर मुद्दे पर जब नगरपालिका के कर्मचारियों से बात की गई तो किसी ने भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। यहां तक कि नगर पालिका के ईओ से संपर्क करने का प्रयास भी विफल रहा—उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।p




