*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*================================*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के इतर जर्मनी, कनाडा, इटली और यूक्रेन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
*2* G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात अब नहीं होगी. राष्ट्रपति ट्रंप स्थानीय समयानुसार रात तक वाशिंगटन डीसी लौट जाएंगे. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण ट्रंप ने अपना दौरा बीच में ही खत्म करने का फैसला लिया है.
*3* कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर मिडिल ईस्ट संकट पर चिंता जताई है. नेताओं ने ईरान को लेकर तनाव कम करने की अपील की है, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है. बयान में यह भी कहा गया कि G7 देशों का रुख हमेशा से साफ रहा है कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर सकता. नेताओं ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.
*4* अहमदाबाद विमान हादसा- पायलट सुमीत का मुंबई में अंतिम संस्कार, अब तक 135 शवों के DNA मैच हुए, 101 शव परिजन को सौंपे गए
*5* क्रैश के बाद 5 दिन में दूसरी अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट कैंसिल, उड़ान से ठीक पहले एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खामी का पता चला
*6* सभी मतदान केंद्रों पर कैमरे लगेंगे, लाइव मॉनीटरिंग होगी, अभी तक 50% सेंटर्स पर ही होती थी; बिहार चुनाव से लागू होगा नियम
*7* यूपी विधानसभा में सपा-कांग्रेस साथ रहेंगे, अखिलेश यादव का ऐलान- इंडिया गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे
*8* कमल हासन फिल्म विवाद, SC की कर्नाटक सरकार को फटकार, कहा- बंदूक तानकर फिल्म देखने से नहीं रोक सकते; एक्टर पर कन्नड़ के अपमान का आरोप
*9* खुशखबरी! हफ्ते भर होगी झमाझम बारिश, यूपी से लेकर बंगाल तक अलर्ट; मौसम विभाग की रिपोर्ट
*10* ट्रम्प G7 समिट छोड़कर अमेरिका रवाना, कहा- मैं सीजफायर के लिए नहीं लौट रहा, बात उससे कहीं बड़ी; G7 देशों का इजराइल को समर्थन
*11* ईरान का इजराइल के मोसाद हेडक्वार्टर पर हमला, मिलिट्री इंटेलिजेंस की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया; इजराइल ने ईरानी सेना के डिप्टी कमांडर को मारा
*12* सेंसेक्स 213 अंक नीचे 81,583 पर बंद, निफ्टी भी 93 अंक लुढ़का; NSE के फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर 2% गिरे
*==============================*




