कारोबारियों का सोना लेकर भागने वाला शातिर का साथी पुलिस की गिरफ्त में
कानपुर नगर, लगभग 15 दिन पहले सोने के कारोबारियों का करोडों का सोना लेकर फरार हुआ शातिर कारीगर के साथी को आखिर पुलिस के गिरफ्तार कर लिया। किसी गुप्त स्थान पर फरार कारीगर के साथी से पूंछतांछ की जा रही है तो वहीं कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसी किसी गिरफ्तारी से इंकार किया है।
बताते चले कि 15 दिन पहले सोनो के जेवर बनाने वाला कारीगर संपत लवेटे कानपुर के कई सोना व्यापारियों का सोना लेकर फरार हो गया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ शातिर कारीगर संपत का साथी महेश मस्के चढ गया है और उसे गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा किसी गुप्त स्थान पर रखकर उससे पूंछ तांछ की जा रही है, हालांकि कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तारी से साफ इन्कार किया है। बतादें कि संपत के फरार होने के बाद व्यापारियों ने मिलकर बजरिया थाने में संपत तािा उसके साथी महेश व सूरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कार्यवाई करते हुए मामले की जांच कर रहे ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध व मुख्यालय नीलाब्जा चौधनी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर महाराष्ट्र के लिए रवाना कर दिया था।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट