इंस्पेक्टर बाबू पुरवा ने पत्रकार को थाने में धमकाया हृदय रोग से ग्रसित पत्रकार की हालत बिगड़ी
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर।इंस्पेक्टर बाबू पुरवा ने पत्रकार को थाने में धमकाया हृदय रोग से ग्रसित पत्रकार की हालत बिगड़ी
पुलिसिया उत्पीड़न से त्रस्त होकर पत्रकार ने महामहिम राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु*
कानपुर थाना बाबू पुरवा इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी ने एक दैनिक समाचार पत्र व चैनल के पत्रकार हामिद हुसैन को इंस्पेक्टर ने कहा कि तेरे खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं मैं तेरे खिलाफ हिस्ट्री शीट खोलकर गैंगस्टर लगाकर जेल भेज दूंगा सारी पत्रकारिता भूल जाएगी
पीड़ित पत्रकार ने कहा कि मेरे मुकदमे अधिकांश खत्म हो गए कुछ में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दिया कुछ मुकदमे में सुलह समझौता हो चुका है जिसके तहत कोर्ट से समाप्त हो चुके हैं कुछ मुकदमे माननीय न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन हैं इतना सुनकर इंस्पेक्टर ने अपना आपा खो दिया और चिल्लाते हुए कहा कि थाने से भाग जाओ नहीं तो गैंगस्टर लगाकर जंगल में ले जाकर तेरा इनकाउंटर कर दूंगा की धमकी दिया*
पत्रकार हामिद हुसैन ने सहनशीलता से जवाब दिया की साहब आप इस तरह थाने से भगा रहे हैं यह आप अच्छा नहीं कर रहे हैं इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि मेरी नजरों के सामने से हट जा पीड़ित पत्रकार हृदय रोग से ग्रसित है तथा सन 2021 से दो बार हार्ट अटैक हो चुका है डॉक्टर ने हार्ड में रिंग डालकर दूसरी जिंदगी दी है*
पत्रकार हामिद हुसैन का कहना है कि बगाही की रहने वाली महिला पत्रकार की बेटी के मामले में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे तथा हामिद हुसैन भी निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं पदाधिकारी होने के नाते संगठन के लोगों के साथ में थाने गया था पीड़ित महिला पत्रकार को भी इंस्पेक्टर ने अपमानित किया और अपने कार्यालय से महिला पत्रकार के गीत भगा दिया इतना ही नहीं दूसरी तहरीर अपने मन माफिक लिखवा कर इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट लिखवाया*
इंस्पेक्टर बाबू पुरवा अरुण कुमार द्विवेदी ने कहा कि मैं तेरे साथ क्या करूंगा तू सोच भी नहीं पाएगा इंस्पेक्टर की धमकी से भयभीत होकर पीड़ित पत्रकार की तबीयत बिगड़ गई कुछ लोगों ने पीड़ित पत्रकार को घर को घर पहुंचा*
इंस्पेक्टर ने कहा कि जिस अधिकारी से भी तुझको शिकायत करनी हो कर दे मेरा कुछ होने वाला नहीं है ज्यादा से ज्यादा अधिकारी एसीपी से जवाब मांगेंगे मैं जो रिपोर्ट दूंगा वही अधिकारी मानेंगे तेरे जैसे तमाम आते जाते रहते हैं*
पीड़ित पत्रकार ने इंस्पेक्टर थाना बाबू पुरवा के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर अपनी और अपने पुत्रों की जान माल इज्जत की सुरक्षा की मांग करते हुए पूरे मामले की आईपीएस अधिकारी द्वारा जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है*
पत्रकार हामिद हुसैन ने कहा कि मेरे खिलाफ जो भी मुकदमे दर्ज हुए हैं सब फर्जी है सन 2012 में जनता दल सेक्युलर पार्टी से मैंने कैंट विधानसभा से विधायकी चुनाव लड़ा था चुनाव की रंजिश में झूठे फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए थे जो कि अधिकतर समाप्त हो चुके एक मुकदमा पति पत्नी के खबर चलाने पर पति ने पत्नी और पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा अपराध संख्या 67/2024 धारा 386/504 आईपीसी थाना रेल बाजार में दर्ज किया गया था जो कि माननीय उच्च न्यायालय से स्टे है और आईपीएस अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की गई है अभी जांच चल भी रही है*
पत्रकार हामिद हुसैन ने कहा की पुलिसिया उत्पीड़न और एनकाउंटर की धमकी देकर आए दिन हैरान और परेशान किया जा रहा है पत्रकार ने माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी से लेकर शासन प्रशासन से मांग की है कि पुलिसिया उत्पीड़न से घुट घुट कर जीने से अच्छा है मर जाना कृपया मुझे इच्छा मृत्यु करने का आदेश पारित किया जाए जिससे मैं सुकून से मर सकूं*




