कानपुर ट्रैफिक अपडेट
कानपुर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्डों और Tsi सिपाही ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश न मानने की खाई कसम,
कानपुर के ट्रैफिक प्वाइंट बड़ा चौराहा में तैनात ट्रैफिक पुलिस और सिपाही और Tsi होमगार्डों की मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
अभी हाल में ही ट्रैफिक डीसीपी महोदय द्वारा आदेश जारी किया गया था,की कोई ट्रैफिक कांस्टेबल और होमगार्ड बिना कोई संदिग्ध के वाहन नहीं रोकेका ,और बिना हेलमेट लगाए लोगों का फोटो खींच कर अग्रिम और उचित कार्यवाही करेंगे।
लेकिन बड़े चौराहे में बना ट्रैफिक बूथ का नजारा कुछ और ही बयान कर रहा है, यहां पर ट्रैफिक होमगार्ड की नजर में सभी वाहन चालक संदिग्ध दिखाई पड़ रहे इसीलिए एक के बाद एक वाहन चालक को रोक कर ट्रैफिक बूथ के अंदर ले जाते है, और फिर बाहर भेजते है।
जब वाहन चालकों को रोकने का आदेश नहीं है बल्कि फोटो खींच कर चालान करना है तो फिर ऐसी ट्रैफिक पुलिस की क्या मजबूरी की वाहन चालकों को ट्रैफिक बूथ के अंदर ले जाने की।
बाकी समझदार के लिए इशारा ही काफी है कि बड़े चौराहे में बना ट्रैफिक बूथ कैसे बना उगाही का अड्डा,।
ऐसे भ्रष्ट ट्रैफिक पुलिस पर आखिर डीसीपी महोदय क्यों नहीं उठाते कोई ठोस कदम,जो लोग अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश तक नहीं मानते,और अपनी मनमर्जी के चलते पूरे ट्रैफिक महकमे को बदनाम करते है।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




