कानपुर में बड़ा चौराहे पर बीती 20 मई को ई-रिक्शा चलाते पकड़े गए
रोहिंग्या मोहम्मद साहिल के परिवार की तीन महिलाओं को गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने रविवार को शक्तिनगर (मनोहरनगर) गंगाकटरी स्थित उनकी झुग्गी झोपड़ी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
जहां से तीनों को 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पकड़ी गई महिलाओं में रोहिंग्या मोहम्मद साहिल की पत्नी अजीदा, उसकी बहन सिनवारा बेगम पत्नी जुनैद व नूरकायदा पत्नी अनवर हैं।
कानपुर में पकड़े गए रोहिंग्या के परिवार के दस लोग शुक्लागंज के शक्तिनगर (मनोहरनगर) गंगाकटरी में रहते हैं। बीते गुरुवार को रोहिंग्या मोहम्मद साहिल, अनवर, हवीबुल्ला, असमत पुत्रगण याहियां, रोहिमा बेगम पत्नी याहियां, याहियां पुत्र अब्दुल मुनाव, सिनवारा बेगम पत्नी जुनैद, जुनैद पुत्र अहमद, अजीदा पत्नी मोहम्मद साहिल, नूरकायदा पत्नी अनवर निवासीगण सिद्दरफारा मोगंडो सिटी जिला बुसीडोंग म्यांमार के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
गंगाघाट कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के चिन्हीकरण एवं सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा अवैध रूप से थाना गंगाघाट क्षेत्र के शक्तिनगर में रह रही तीन विदेशी नागरिक महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गंगा किनारे झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को बुलाया गया तो झोपड़पट्टी से 2-3 महिलाएं निकल कर आई। महिलाओं से उनके बारे में जानकारी की गई तथा आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मांगे गए तो नहीं दिखा सकी।
पूछताछ में उक्त महिलाओं द्वारा बताया गया कि वह लोग म्यांमार के रहने वाले है। वहां से असम के रास्ते कानपुर आये और यहां पर शुक्लागंज में गंगा नदी के किनारे झोपड़पट्टी बनाकर अपने परिवार के साथ रहने लगे। उन लोगों के पास भारत में आने व यहां रहने का कोई प्रपत्र नहीं मिला है।
महिलाओं से उनके व परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी की गई तो बताया कि हमारे परिवार में कुल 10 लोग रहते हैं। इसके अलावा चार बच्चे हैं। अजीदा पत्नी साहिल, सिनवारा बेगम पत्नी जुनैद व नूर कायदा पत्नी अनवर निवासीगण सिद्दरफारा मोगंडो सिटी जिला बुसीडोंग म्यांमार को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मान सिंह, कांस्टेबल रजनीश यादव, निपेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल ओमलता कुशवाहा व मानसी दक्ष शामिल रहीं।
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट




