कानपुर: पीएम आज देंगे 15 मेगा परियोजनाओं की सौगात, योगी बोले… नए युग की ओर बढ़ेगा यूपी
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर, 30 मई 2025:
यूपी के कानपुर में शुक्रवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, (CSA) में होने वाली जनसभा में पीएम कानपुर व आसपास जिलों को परियोजनाओं का तोहफा देंगे। वहीं महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे। सीएम ने उनके आगमन से पूर्व अपने एक्स हैंडल पर कहा है कि ऊर्जा, मेट्रो, जल शोधन एवं शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में यह अभूतपूर्व निवेश उत्तर प्रदेश को नए युग की ओर अग्रसर करेगा।
47,600 करोड़ लागत की होंगी मेगा विकास परियोजनाएं
पीएम शुक्रवार की दोपहर दो बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद सीएसए पहुंचेगे। पीएम द्वारा सौंपी जाने वाली 15 मेगा विकास परियोजनाओं पर 47,600 करोड़ की लागत आएगी। सीएम योगी ने निर्देश दे रखे हैं कि जनसभा में आने वालों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। शहर में अनावश्यक ट्रैफिक न रोका जाए। उन्होंने कहा अगर बारिश,आंधी- तूफान समेत अन्य कोई आपात स्थिति आती हैं तो वैकल्पिक रूट को तैयार रखें जिससे पीएम सड़क मार्ग से एयरपोर्ट तक जा सकें।
उमड़ने वाली भीड़ के लिए पंडाल में बने 30 ब्लॉक,
अफसर व कर्मियों की कोरोना जांच हुई
पीएम की जनसभा में 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। इसमें 20 हजार से अधिक सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल हैं। व्यवस्था में लगाए गए कर्मचारियों व अधिकारियों की कोरोना जांच भी की गई है। पंडाल में 30 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें 10-10 भाजपा कार्यकर्ता व्यवस्था संभालेंगे। इनके लिए सभी 10 ब्लॉकों से जनसभा स्थल तक लोगों को लाने के लिए 800 बसें लगाई गई हैं। सीएसए के आसपास पार्किंग स्थल, पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ यातायात व्यवस्था सुबह से ही संभाल ली गई है।
थ्री लेयर सिक्योरिटी में रहेंगे पीएम
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के कमांडो ने पीएम के रूट की सुरक्षा संभाल रखी है। जनसभा में पीएम अर्द्ध सैनिक बल, PAC और पुलिस के थ्री लेयर सिक्योरिटी घेरे में रहेंगे। RAF की टीमें रिजर्व रखी गई हैं, जो किसी अनहोनी होने पर एक्टिव होंगी। सिक्योरिटी में 13 SP, 17 एडिशनल SP, 58 DSP, 92 इंस्पेक्टर, 688 दरोगा, 1007 कॉन्स्टेबल और 16 कंपनी PAC तैनात की गई है।
रात 8 बजे तक परिवर्तित रहेगा यातायात
पीएम मोदी के शहर आगमन पर 30 मई को तड़के 4 से रात 8 बजे तक विभिन्न स्थानों पर रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान पूर्व में जारी किए गए सभी वाहन पास निरस्त रहेंगे। यातायात विभाग ने अपील की है कि कार्यक्रम के दिन शहर में वीआईपी रोड और जीटी रोड से गुजरने के बजाए वैकल्पिक मार्गों से गुजरें।
लोकार्पण में शामिल प्रमुख परियोजनाएं
– पनकी धाम से नहरिया तक पुल निर्माण 36.88 करोड़ रुपये
– 40 एमएलडी टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट बिनगवां- 296.33 करोड़ रुपये
– बिठूर में अग्निशमन केंद्र का आवासीय भवन 11.92 करोड़
– 132 केवी उपकेंद्र इकोटेक-8 ग्रेटर नोएडा का निर्माण -153.28 करोड़ रुपये
– पनकी तापीय विस्तार योजना 8305.16 करोड़ रुपये
– चुन्नीगंज से सेंट्रल अंडरग्राउंड मेट्रो संचालन – 2120 करोड़
– पनकी मंदिर से पावर हाउस तक पुल निर्माण- 28.70 करोड़ रुपये
– नियवेली, घाटमपुर में पावर प्लांट 9337.68 करोड़ रुपये
शिलान्यास की जाने वाली प्रमुख परियोजनाएं
– नर्वल मोड़ से होते हुए डिफेंस नोड तक मार्ग का चौड़ीकरण-187.37 करोड़ रुपये
– 220 केवी उपकेंद्र यीडा, गौतमबुद्ध नगर का निर्माण – 140.73 करोड़
– गौरिया पाली मार्ग का दो किमी चौड़ीकरण-113 करोड़ रुपये




