स्कूटी पर टक्कर मारकर लुटेरों ने बुआ-भतीजों को लूटा
Û देर रात शादी समारोह से लौट रहे थे अपने घर
Û तमंचे की बट मारकर किया घायल, फायरिंग भी की
Û ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
कनपुर नगर, थाना बिठूर क्षेर में शुक्रवाद की देर रात एक शादी समारोह से अपनी स्कूटी से घर लौट रहे बुआ तथा भतीजे के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने स्कूटी में जहां टक्कर मारी तो वहीं तमंचे की बट मारकर भतीजें को घायल कर दिया और फायरिंग करते हुए लाखों के जेवरों सहित लगदी भी लूट ली। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
जनकारी के अनुसार थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत मंधना निवासी राजेश सिंह जो बीएसएफ में सिपाही है उनकी पत्नी सुधा अपने कन्नौज निवासी भतीजे उत्कर्ष के साथ अपने मामा की बेटी प्रियंका की शादी समारोह में शामिल होने के लिए टिकरा गये हुए थे। उन्होने बताया कि शादी समारोह से देर रात जब वह अपनी स्कूटी से वापस लौट रहे थे तो बभ्भ्यिांन गांव के पास पीछे से अचानक नल्सर बाइक से तीन लुटेरे आ गये और उन्होने स्कूटी पर टक्कर मादी थी, जिससे अनिंयत्रित होकर स्कूटी गिर गयी। इतनी ही देर में बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया और उनके माबोइल, पांच हजार नगदी सहित उनकी चेन तथा चार अंगूठी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी कि, जिससे वह घबरा गयी और लुटेरे तमंचा लहराते हुए भाग निकले। वहीं गोली की आवाज सुनकर गांव वाले आ गये और उन्होने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी अतुल ुमार, एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल पहुंचे तथा दोनो घायलो को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस द्वारा फायरिंग की घटना से साफ इंकार कर दिया गया है, फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गयी है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट