कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों पर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ने सख्ती से कार्यवाही का दिया आदेश
कानपुर सचेंडी पुलिस नही मानती अपने आलाधिकारियों का आदेश
सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन में मादक पदार्थ तस्करों को नही है पुलिस का खौफ
खुले आम गांजा बेचते हुए वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल
वायरल वीडियो सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन चौकी क्षेत्र के रेवरी का बताया जा रहा है
भीमसेन चौकी क्षेत्र में खुलेआम डीजल पेट्रोल गेहूं चावल ट्रेन से चोरी के वीडियो भी कई बार हो चुके है वायरल जीआरपी आरपीएफ और क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध
*सूत्रों से आ रही खबर रात 3 बजे अवैध गांजा विक्रेता गुड्डू चौहान निवासी रेवरी गांव भीमसेन को चोकी प्रभारी उप निरीक्षक समर सिंह पकड़ कर लाए एवं 5000 रू. ले कर फिर छोड़ा*
मादक पदार्थ के वायरल वीडियो पर सेटिंग गेटिग की कार्यवाही से कमिश्नरेट सचेंडी पुलिस पर उठे सवाल और सवाल उठना भी लाजिमी है जहां एक ओर जिले के पुलिस कमिश्नर आर. के. स्वर्णकार मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए “ऑपरेशन कनविक्शन” चला रहे वही चौकी प्रभारी भीमसेन समर सिंह थाना सचेण्डी उच्च अधिकारियों के आदेशों पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट