ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।
*एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने रात्रि गश्त में लगे अधिकारी कर्मचारी गणों को चेक करने के लिए की गश्त….*
* रात्रि गश्त में अधिकारी कर्मचारी गणों को चेक करके दिए आवश्यक दिशा निर्देश….
*बस स्टैंड मोहनलालगंज पर पुलिस फोर्स को रात्रि में एकत्रित कर एसीपी रजनीश वर्मा और थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह रात्रि में घूम रहे चोर उच्चको एवं संदिग्ध लोगों से पूंछताछ के साथ ही क्षेत्र में बराबर गश्त करने को लेकर पुलिसकर्मियों को किया अलर्ट….*
* रिसॉर्ट व ढाबा और शराब ठेकों के बाहर वाहन में बैठ कर वाहनों में या खुले में शराब पीने वाले शराबियों सहित रिसॉर्ट व ढाबा और शराब ठेकों के संचालक पर पुलिस करेगी सख़्त कार्यवाही….
*पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।*




