*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* ‘शक्ति हो तो दुनिया प्रेम की भाषा भी सुनती है…’, PAK से टेंशन के बीच बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत
*2* मोहन भागवत ने कहा कि विश्व को धर्म सिखाना भारत का कर्तव्य है. धर्म के माध्यम से ही मानवता की उन्नति संभव है. उन्होंने विशेष रूप से हिंदू धर्म की भूमिका को महत्वपूर्ण माना और कहा कि विश्व कल्याण हमारा प्रमुख धर्म है. उन्होंने भारत को दुनिया का सबसे प्राचीन देश बताते हुए कहा कि भारत की भूमिका बड़े भाई की जैसी है.
*3* मोहन भागवत का कहना है कि भारत विश्व में शांति और सौहार्द कायम करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि भारत किसी से द्वेष नहीं रखता लेकिन जब तक आपके पास शक्ति नहीं होगी, तब तक विश्व प्रेम और मंगल की भाषा नहीं समझेगा. इसलिए उनके मुताबिक, विश्व कल्याण के लिए शक्ति का होना आवश्यक है, और ये कि हमारी ताकत विश्व ने देखी है.
*4* भारत खुश और गौरवान्वित है’, 90 मीटर का थ्रो करने वाले नीरज चोपड़ा की PM मोदी ने की तारीफ
*5* ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करेगी सांसदों की सात टीमें, शशि थरूर, सुप्रिया सुले और,कनिमोझी… मोदी सरकार ने बनाई ‘टीम’, पूरी दुनिया में खुलेगी पाकिस्तान की पोल,दुनिया को देंगे भारत का संदेश
*6* ऑपरेशन सिंदूर- भारतीय डेलिगेशन में थरूर के नाम पर विवाद, कांग्रेस बोली- हमने उनका नाम नहीं दिया; सरकार ने उन्हें एक डेलिगेशन का लीड बनाया
*7* झूठ पर झूठ बोलने के बाद आखिर PAK ने माना भारत का लोहा, शहबाज बोले-हां, IAF ने तबाह किया नूर खान एयरबेस
*8* पाकिस्तान को ऋण मिलने पर कांग्रेस का आरोप, कहा- IMF बैठक में अमेरिकी दबाव के आगे झुक गई केंद्र सरकार
*9* AAP को MCD में बड़ा झटका, 15 पार्षद अलग हुए, मुकेश गोयल की अगुवाई में इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनी, वादे पूरे न करने का आरोप
*10* देश के लिए हम एकजुट; ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश में भारत का पक्ष रखने पर सांसद सुप्रिया सुले
*11* केदारनाथ में हेली एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान पीछे का हिस्सा टूटा, बाल-बाल बचे डॉक्टर,मरीज को लेने ऋषिकेश से आ रहा था धा
*12* उत्तरी कश्मीर में कई जगह पुलिस के छापे, आतंकी मूवमेंट की जानकारी के बाद एक्शन; पाकिस्तानी PM ने माना-नूर खान एयरबेस पर हमला हुआ
*13* MP के 39 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, राजस्थान में पारा 46 डिग्री पहुंचा, ओडिशा में बिजली गिरने से 9 की मौत
*14* बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO 21 मई को ओपन होगा, 23 मई तक निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,940 ; गाड़ियों के पार्ट्स बनाती है कंपनी
*15* ट्रम्प फिर पलटे, कहा- भारत-PAK न्यूक्लियर वॉर मैंने रुकवाई, मुझे इसका क्रेडिट नहीं मिला; 7 दिन में 6 बार सीजफायर पर बयान दिए
*==============================*




