*आवश्यक सूचना*
कल 15 मई को सायं 4 बजे एक *भव्य तिरंगा यात्रा* का आयोजन किया गया है।
*एकत्रीकरण स्थल* : *कार्यगल पार्क* , मोतीझील
*यात्रा प्रारम्भ* : शहीद स्वर्गीय श्री *शुभम द्विवेदी जी*का निवास (श्याम नगर, छप्पन भोग के निकट) से समापन: नानाराव पार्क में होगा
इस यात्रा के माध्यम से हम राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता और सम्मान प्रकट करेंगे।
आप सभी से विनम्र निवेदन है अपनी एक गाड़ी में पूरी संख्या के साथ उपस्थित हों और अपनी गाड़ी की संख्या एवं कार्यकर्ताओं की संख्या पूर्व में ही सूचित कर दे।
गौरव के इस क्षण में आपकी भागीदारी आवश्यक है।
चलो तिरंगे के साथ… भारत माता की जय
सौजन्य से,
जिला अध्यक्ष अनिल दिक्षित जी
निवेदक आपका भाई 🙏
अजय राजपूत (बैरागी बाबा)
मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा
श्री राम लला मंडल कानपुर उत्तर
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी




