थाना घाटमपुर चौकी पतारा के जहांगीराबाद गांव में ट्रक एक ट्राला के पीछे टक्कर से ट्रक चालक की मौके पर हुई मौत थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय चौकी इंचार्ज पतारा अनुज कुमार की बड़ी सूझ बूझ के साथ परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया गया मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह जाजपुर चौकी प्रभारी रजनीश कुमार Si कौशल किशोर राठी Si धनंजय कुमार Si बिरेंद्र प्रताप सिंह Si मोनू SI एजाज अहमद हेड कांस्टेबल मोनू
अजय कुमार की रिपोर्ट




