*ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।
*एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मोहनलालगंज पुलिस ने कस्बा में लाऊड स्पीकर लगवा कर नेशनल हाईवे पर अवैध रूप पार्क किए वाहनों को तत्काल प्रभाव से हटाने की दी चेतावनी….*
* फोर व्हीलर व टू व्हीलर थ्री व्हीलर वाहनों को सड़क से करीब 50 मीटर की दूर बना कर रखने के लिए कस्बा चौराहे पर लाऊड स्पीकर से लगातार अलाउंस कर किया गया जा रहा सभी को जागरूक….
*नेशनल हाईवे पर जबरन मनमानी ढंग से अपने वाहनों को पार्क करने और यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने एवं नियमों के उल्लंघन करने पर मोहनलालगंज पुलिस करेगी सख़्त कार्यवाही….*
* कस्बा चौकी प्रभारी बीर बहादुर दुबे, दरोगा अतुल सिंह, दरोगा परवेज, सहित कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल विकास जयसवाल सहित तमाम पुलिस कर्मी कस्बा में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जा रहा संचालित….
*पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।*




